Tamil Solution

Educational News | Recruitment News | Tamil Articles

Results

MP Board 10th Result 2020 Live Updates [mpresults.nic.in] एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 12 बजे होंगे जारी, देखें

MP Board MPBSE 10th Result 2020 Live Updates: Check out MPBSE 10th Results, एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम, MP Board Class 10 result and more at News18 Hindi. इस बार दसवीं की परीक्षा में 11.50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. दसवीं के दो पेपर कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिए गए थे.

8:52 am (IST)Madhya Pradesh Board 10th class के Results यहां क्लिक कर के देख सकते हैं. 

9:45 am (IST)MPBOSE 10th Result 2020: मध्‍य प्रदेश बोर्ड 10वीं का पर‍िणाम आज, पढ़ें Latest Update

9:30 am (IST)
MP Board MPBOSE 10th Result 2020: एमपी बोर्ड रिजल्ट के डेट और टाइम से जुड़ी हर अपडेट यहां से लें

8:51 am (IST)MPBOSE 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी ये 10 खास बातें जरूर पढ़ें

8:45 am (IST)MPBSE 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं का परिणाम इन वेबसाइट्स पर करें चेक

8:35 am (IST)  एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पिछले साल 61.32 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. साल 2019 में परिणाम 15 मई को सुबह 11 बजे जारी किया गया था. अगर 2018 की बात करें तो दसवीं का परिणाम 66 फीसदी रहा था. इस लिहाज से पिछले साल रिजल्ट करीब 5 फीसदी कम रहा. हालांकि 2017 के रिजल्ट से तुलना करें तो स्थिति बेहद खराब थी. 2017 में एमपी बोर्ड की दसवीं क्लास के एग्जाम में 49.86 फीसदी बच्चे ही पास हुए थे.

8:16 am (IST)  मध्य प्रदेश बोर्ड की इस साल हुई दसवीं की परीक्षा में इस बार 11.50 से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. हालांकि कोरोना वायरस के चलते एमपी बोर्ड को भी रिजल्ट घोषित करने में देर हुई. पहले कक्षा दसवीं का रिजल्ट 25 से 30 जून के बीच घोषित किया जाना था, लेकिन आखिर वक्त पर तारीख बदल दी गई और नतीजे जुलाई के पहले हफ्ते में घोषित करने का फैसला किया गया.

दसवीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर mobile App, MP mobile, एवं fastresult App, window App store और MP mobile App पर जाना होगा.


रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
2. रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
3. रोल नंबर समेत अन्य विवरण भरें.
4. सबमिट बटन दबाते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
5. रिजल्ट को सेव कर लें और संभव हो तो इसका प्रिंट ले लें.

MP Board MPBOSE 10th Result 2020 Live Updates: 

मध्‍य प्रदेश बोर्ड (MP Board Result) 10वीं के छात्रों का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है. मध्‍य प्रदेश बोर्ड MP Board 10th Result 2020 की घोषणा 4 जुलाई यानी आज दोपहर 12 बजे की जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी एमपी बोर्ड MP Board Class 10 Results 2020 की घोषणा MPBSE की आध‍िकार‍िक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर करेगा. पर‍िणाम जारी होने के साथ ही उम्‍मीदवार अपना र‍िजल्‍ट इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. आप News18 Hindi पर भी मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के परिणाम देख सकते हैं.

इस साल की MPBSE 10वीं परीक्षाओं के लिए लगभग 11.5 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. कोरोना वायरसर के चलते इस साल की अधिकांश परीक्षाओं की तरह, एमपी बोर्ड परीक्षाओं का पर‍िणाम आने में भी देर हुई. पहले कक्षा दसवीं का रिजल्ट 25 से 30 जून के बीच घोषित किया जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर तारीख बदल कर जुलाई के पहले सप्ताह कर दी गई थी.

MP Board MPBSE 10th Result 2020: 

आज मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी कर देगा. करीब 11 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार 12 बजे खत्म हो जाएगा. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद mpbse.nic.in, mpresults.nic.in. पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

इस साल मध्य प्रदेश की बोर्ड की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी नहीं हो सकी थी. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण पहले ही बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया था. बता दें, 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से 7 पेपर हो पाए थे. 23 मार्च और 27 मार्च के पेपर रद्द हो गए थे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आयोजित की गई परीक्षाओं के आधार पर कक्षा 10 के परिणाम तैयार किए जाएंगे. “रद्द किए गए विषयों के लिए, छात्रों को उनकी मार्कशीट पर रीमार्क ‘पास’ मिलेगा.

इस बीच, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, इस महीने के अंत तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, 15 जून को पूरी हुई उच्च माध्यमिक परीक्षा में लगभग 8.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.

किसने किया था पिछले साल 10वीं में टॉप

पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था. 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. एमपी बोर्ड 10वीं में 63.69% लड़कियां और 59.15% लड़के पास हुए थे. एमपी बोर्ड 10वीं में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया था. दोनों के 500 में से 499 मार्क्स थे.

MP Board 10th Result 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले मध्यप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- ” MP Board 10th result 2020″ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Overview of  Maharashtra 12th Board Exam 2020 Details

Name of BoardMaharashtra State Board of Secondaryand Higher Secondary Education
Known AsMSBSHSE
Name of ExamHSC/12th Class Exam
StreamCommerce, Arts and Science
Type of ExamAnnual Exam
Academic Session2019-20
Exam Date18 Feb to 18 March 2020
Article CategoryExam Result
StatusCheck Below
Exam Result Issue Date15th July 2020 (Tentative)
Official web sitewww.mahresult.nic.in &www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in

www.mahresult.nic.in HSC Result 2020 Confirm Date & Time

All the students are informed that the Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education is not announced the Higher Secondary Certificate (HSC) Exam Result Date yet but it will be declared as soon as possible this month. Board has released the exact date to release the Maharashtra HSC Result. After declaration exam scorecard students can able to check their Maharashtra Board HSC/12th Result through an official web portal with help of their Admit card exam roll number and Mother name wise.

District1st GradeTotal Pass Stud.Pass %
 Pune 83327 211294 87.88
 Nagpur 35442 130632 82.51
 Aurangabad 74953 141715 87.19
 Mumbai83588 265040 83.85
 Kolhapur35620 109279 87.12
 Amravati 52956 124056 87.54
 Nashik 56550 135555 84.78
 Latur 30686 73988 86.08
 Konkan 10925 29612 93.23
Total464046122115285.87

Previous Year Analysis 12th Results

How to Check Maharastra 12th HSC Result 2020 Check Online

Step 1: Students Visit the official web site of Maharashtra State Board of Education i.e. www.mahahsscboard.in

Step 2: Now Scroll down and click on Result Section.

Step 3: Now click on the link for HSC Examination (Class 12) Result March 2020.

Step 4: Enter your Roll Number And Roll Code.

Step 5: Click on the submit button and your result will appear on the screen.

Step 6: Save it and take a print out for future reference.

FAQs

Q1. When will the result for Maharashtra Board 12th exams will be released?

Ans. Maharastra Board will release the 12tt board result on 15th July 2020.

Q2. When will compartment exams be conducted?

Ans. Compartment exams will be conducted in the third week of September 2020.

Q3. Can I check my HSC Result through SMS?

Ans. Yes, You can check your Maharashtra Board HSC Result through SMS. Type “MHHSC <seat number>” and send it to 57766.

Q3. When will the College Admission Starts?

Ans. College admissions will be start after the result declaration expected in Last week of August 2020 with Social Distancing.