Tamil Solution

Educational News | Recruitment News | Tamil Articles

All India News

UP Bal Shramik Vidya Yojana 2020 How to Apply Online & Official Registration Link

UP Bal Shramik Vidya Yojana 2020 :The State Government of Uttar Pradesh has announced a new scheme named UP Bal Shramik Vidya Yojana UPSC (उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना). This scheme has announced by CM Yogi Adityanath on 12th June 2020.

Under this scheme, the Government will give assistance financially to labour girl & boy child. To get the benefits of the scheme, aspirants need to apply online & complete the Registration process. Complete details of the scheme are given below on this page.

Latest Update:-  यूपी सरकार ने विश्व बाल श्रम दिवस पर ” बाल श्रमिक विद्या योजना ” की शुरुआत की है जिसमे बालकों को ₹1,000 व बालिकाओं को ₹1,200 प्रतिमाह देने का प्राविधान है। कक्षा 8, 9 व 10 उत्तीर्ण करने पर प्रति वर्ष ₹6,000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। पूरी जानकारी नीचे पढ़े

Bal Shramik Vidya Yojana Apply Online

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत की गई है | मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत श्रमिक परिवार के बच्चो को अच्छा जीवन और अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए की गयी है | बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के अनाथ बच्चों तथा मजदूरों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। श्रमिक परिवार के बालकों को 1000 रूपये प्रतिमाह और बालिकाओं को 1200 रूपये प्रतिमाह इस योजना के अन्तर्गत दिए जायेंगे | योजना के बारे में सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता , जरुरी दस्तावेज़ आदि निचे दी गई है

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना Details

Yojana / Scheme NameUP Bal Shramik Vidya Yojana (उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना)
Department Nameश्रम विभाग
Scheme Announced ByCM Yogi Adityanath
Beneficiaries (लाभार्थी)श्रमिक परिवार के बालक बालिका
योजना का उद्देश्यहर एक बच्चा शिक्षा ग्रहण कर सके
Benefits (लाभ)आर्थिक सहायता
छात्रों को सहायता राशीRs. 1000/- Per Month
छात्राओं को सहायता राशीRs. 1200/- Per Month
Article Categoryऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
Official Portaluplabour.gov.in

UP Bal Shramik Vidya Yojana 2020 Registration

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में बाल श्रमिक विद्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत की है | योजना में चयनित प्रत्येक बालक को 1000 रूपये प्रतिमाह और बालिका को 1200 रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे | यूपी मजदूर बाल शिक्षा योजना के अंतर्गत राज्य के जो श्रमिक बच्चे 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा में पढाई कर रहे है, उन्हें सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6000 रूपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी |  इस योजना के तहत इस वर्ष 2000 बच्चो को लाभान्वित किया जायेगा | इस 8 वर्ष से 18 वर्ष आयु के बच्चे स्कूल-कॉलेज में जाने के स्थान पर श्रम करते है, इस बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत उन बच्चो की पढाई में सहायता की जाएगी

Ans. लाभार्थियों में  प्रत्येक बालक को 1000 रूपये प्रतिमाह और बालिका को 1200 रूपये प्रतिमाह और कक्षा 8, 9, 10 के छात्रों को 6000 दिए जाएंगे।

Q2. बाल श्रमिक बालिका योजना के तहत लाभार्थी की उम्र क्या होनी चाहिए?

Ans. बाल श्रमिक बालिका योजना के तहत लाभार्थी  की आयु 8-18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Q3. यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना के आवेदन के  लिए कोनसे दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी?

Ans. यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, रेजिडेंशियल प्रूफ, बैंक सूचना, पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

UP बाल श्रमिक विद्या योजना आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 2020 की शुरुआत हाल ही में की गई है | योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत अभी नही हुई है | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के बाद, आप सभी को यहाँ सूचित किया जायेगा | सभी इच्छुक लाभार्थी UP Bal Shramik Vidya Yojana 2020 के तहत आवेदन कर सकते है और सरकार द्वारा वित्तीय  सहायता प्राप्त कर सकते है।